Ghaziabad :- बिजली के विभाग के मनमाने रवैये से परेशान लोनी नगर पालिका के गांव टीला शहबाजपुर के लोगों ने बारात घर स्थित शिव मंदिर में एक पंचायत की जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया पंचायत में मौजूद लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दोपहर के समय मीटर चेक करने व लगाने के नाम पर जबरदस्ती घर में घुसकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से अभद्र व्यवहार करते हैं और एफआईआर की धमकी देकर अवैध वसूली करते हैं दोपहर के समय परिवार के पुरुषों के घर पर नहीं होने का नाजायज फायदा उठाते हैं पंचायत में मौजूद सुशील भाटी ने बताया कि उनके यहाँ 20 दिन पहले स्मार्ट मीटर लगा था जिसका बिल 36 हज़ार रुपए आने पर वह बिजली विभाग के अधिकारियों से मिले तो उन्होंने कहा कि इसको चेक करेंगे तब बतायेंगे लेकिन उन्होंने आज तक भी उसे ठीक नहीं किया है इसी प्रकार कई लोगों ने झूठी FIR की बात कही।
पंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ईश्वर मावी ने कहा कि दो साल पहले उनका गांव नगर पालिका लोनी में शामिल हो गया था लेकिन उसके बाद भी बिजली की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से हो रही है उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में भी 18 घंटे बिजली देने के आदेश दे रखे हैं लेकिन बिजली मात्र 8-10 घंटे ही मिल रही है बिजली विभाग के लोग रोजाना गांव के लोगों का उत्पीड़न कर अवैध वसूली कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पूर्व में बिजली विभाग के अधिकारियों ने गांव के लोगों को फिक्स रेट पर बिजली देने का समझौता किया था लेकिन अब वह फिक्स रेट पर बिल जमा नहीं कर रहे हैं और बिजली भी नहीं दे रहे हैं।
श्री मावी ने कहा कि सभी प्रकार के चुनावों में पूरा गांव एकतरफा भाजपा को वोट करता है गांव में भाजपा की जिला पंचायत सदस्य और नगर पालिका के दो भाजपा पार्षद हैं इसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी गांव वालों का उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
पंचायत में मौजूद सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर कहा कि अगर बिजली विभाग के अधिकारी जबरदस्ती घरों में घुसते हैं तो उनका गांव के लोग घेराव करेंगे।
ग्रामीणों ने पंचायत में बिजली विभाग से मांग की है कि वह गांव में रोस्टिंग खत्म कर 22 घंटे बिजली दे, फिक्स रेट के आधार पर बिल जमा करें, झूठी एफआईआर को वापस ले, अभद्रता करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख़्त कार्रवाई करे, स्मार्ट मीटर ना लगाएं और ग़लत बिलों को सही कर गाँव में सार्वजनिक स्थान पर कैंप लगाकर बिजली बिल जमा करें।
पंचायत के बाद गाँव के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
पंचायत में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार गुर्जर, सभासद राजेंद्र प्रसाद,पूर्व ग्राम प्रधान ओमवीर मावी, पूर्व ग्राम प्रधान राजेश मावी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष जाटव, सपा नेता विनोद गुर्जर, पूर्व बीडीसी धर्मेंद्र प्रमुख, किरेंद्र मावी, बंटी मावी, लीलू मावी, सुरेश प्रधान, ज्ञानू सरपंच, सुनील मावी, राजेंद्र मावी, लोकेश मावी सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ