गाजियाबाद। विजयनगर, स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई की दसवीं परीक्षा का | परिणाम सौ फीसदी रहा। स्कूल के साठ छात्र-छात्राओं ने विषयवार 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। हंसिका बंसल ने 97.2 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में टॉप किया। दूसरे स्थान पर 96 प्रतिशत अंक के साथ किंजल जायसवाल रहे। त्रिशा दीक्षित ने 94.8 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह राज गौतम ने 92.8 प्रतिशत अंक के साथ चौथा, बादल द्विवेदी ने 92.4 प्रतिशत के साथ पांचवा, यशपाल ने 92.2 प्रतिशत के साथ छठां, शिवमोहन तोमर ने 92.2 प्रतिशत के साथ छटां, देवांग सिंह न 91.8 प्रतिशत अंक के साथ सातवां और अनुराग तिवारी ने 91.2 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान हासिल किया।
0 टिप्पणियाँ