Ghaziabad : नेशनल एसेसमेंट एवं एक्रीडिटेशन काउंसिल द्वारा प्रथम चक्र के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए नेक पीयर टीम ने 21 एवं 22 मार्च को राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स महाविद्यालय का दौरा किया। दौरे की अध्यक्षता डॉ रंजीत तमोली (पूर्व कुलपति,डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय) ने डा अतुल पटेल समन्वयक (डीन, चंदा बेन मोहन भाई पटेल
इस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस गुजरात) सदस्य डा लता मोरे (प्राचार्या सेन गुरु जी विद्या प्रबोधिनी कॉम्प्रिहेंसिव कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन महाराष्ट्र) के साथ किया।समिति के सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष श्री कृष्णावीर सिंह सिरोही सचिव डा गीता मल्होत्रा प्राचार्या डा नीतू चावला रजिस्ट्रार शशि खन्ना समन्वयक , IQAC समन्वयक डॉ संगीता सोलंकी महाविद्यालय की समन्वयक श्री मति गीतांजलि खुराना तथा महाविद्यालय परिवार द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया निरीक्षण की शुरुवात बाउजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि तथा उनको नमन के साथ हुई।दौरे के दौरान दिन सभी गुणवत्ता के मानकों को तथा सभी भौतिक वस्तुओं को भी जांचा गया टीम ने महाविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर की भी सराहना की दौरे का समापन छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम एवं एक्जिट मीटिंग द्वारा हुई जिसमे naac टीम ने प्राचार्या डा नीतू चावला को रिपोर्ट सुपुर्द की । मंच का संचालन lQAC समन्वयक डा संगीता सोलंकी ने की।
0 टिप्पणियाँ