Hot Posts

6/recent/ticker-posts

के.डी.बी.पब्लिक स्कूलके.डी.बी .में मनाया गया वाटर क्लासरूम ओरिएंटेशन कार्यक्रम

 गाजियाबाद के उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के.डी.बी के प्रांगण में ‘इतिहास’ नामक संस्था के सहयोग से जल संरक्षण तथा प्रबंधन नामक विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था सदस्या श्रीमती शिवानी चंद्रा तथा श्रीमती इंदिरा जी द्वारा की गई । कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को जल संरक्षण तथा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई और उनसे कुछ रचनात्मक गतिविधियां करवाई गई। जैसे शब्द- पहेली तथा सुराही- सिपाही आदि। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को बल्कि संपूर्ण समुदाय को भी जल संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक योगदान प्रदान करना था। इस प्रोजेक्ट की मुख्य विशेषताओं में विशेषज्ञ द्वारा तैयार की गई शिक्षण कार्य पुस्तकें, प्रैक्टिकल जल संरक्षण कक्षाएं तथा प्रदर्शनी संवादों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को ‘अग्रसेन की बाउली’ नामक स्थान की सैर भी कराई जाएगी । कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती निवेदिता राणा जी द्वारा किया गया । उन्होंने शिवानी जी का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के उत्साह की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में ‘इतिहास’ संस्था द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों में सहभागिता का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ