Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिवसेना छोड़ राष्ट्रीय लोक दल में हुए शामिल आरएलडी का बढ़ा कुनबा डॉ रेखा चौधरी

Ghaziabad : राष्ट्रीय लोकदल महानगर अध्यक्ष डा रेखा चौधरी के नेतृत्व मे बसंत कुंंज कालोनी सैक्टर 23 राज नगर गाजियाबाद निवासी शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नेता महानगर अध्यक्ष बादल चौधरी ने शिव सेना पार्टी छोडकर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।उनके साथ बहुत से लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।सदस्यता ग्रहण का यह कार्यक्रम श्री बादल चौधरी के निवास स्थान पर किया गया।और सभी ने चौधरी जयंत सिंह जी की नीतियो से प्रभावित होकर पार्टी को मजबूत करने का निश्चय किया।और रालोद पार्टी की नीतियो को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो मे बादल चौधरी के साथ करनवीर सिंह टकीराम,जगपाल सिंह धनंजय सिंह, डी पी नागर,रविन्द्र राणा,राकेश त्यागी, क्रषषणपाल सिंह, अरूण पिलाना,किरणपाल तेवतिया,सत्यपाल दीवान जी,गजेंद्र त्यागी, नरेेश पंवार राजेश.शर्मा, रोहित यादव, कांति गुप्ता, आर एस शर्मा, सौरभ वर्मा सतीश शर्मा, श्रीमति कमलेश यादव मुकेश चौधरी,इंदु चौधरी,विमला देवी,सीमा शर्मा, उषा देवी,कामना कुशवाहा आदि रहे।
कार्यक्रम संचालन शेरसिंह मौर्य ने किया।कार्यक्रम मे वरिष्ठ लोकदल नेता ओ. डी त्यागी, प्रदीप त्यागी, अरविंद तेवतिया,एम पी शर्मा,प्रहलाद ढाका,नरेंद्र वीरवाल,देशपाल सिंह, रमन देवी,देवेंदरी देवी,उषा करणवाल,कमलेश,सुचित्रा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ