Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एमसीए के नवप्रवेशी छात्रों के लिए एक सप्ताह के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भव्य उद्घाटन एवं शुभारम्भ

 आई0टी0एस, मोहन नगर गाजियाबाद में MCA पाठ्यक्रम के २५ वे बैच के (सत्र 2021 - 2023 ) नवप्रवेशी छात्रों के लिए एक सप्ताह के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भव्य उद्घाटन एवं शुभारम्भ




आई0 टी0 एस, मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद में MCA पाठ्यक्रम के २५ वे बैच के (सत्र 2021 - 2023 ) नवप्रवेशी छात्रों के लिए एक सप्ताह के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भव्य उद्घाटन एवं शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर आई0 टी0 एस - दि एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा,    


आई०टी०एस०, मोहन नगर , गाजियाबाद में आज आई०टी०एस ग़ाज़ियाबाद के MCA पाठ्यक्रम के २५ वे बैच के (सत्र 2021 - 2023 ) नवप्रवेशी छात्रों के लिए एक सप्ताह के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भव्य उद्घाटन एवं शुभारम्भ हुआ। इस एक सप्ताह के ओरिएंटेशन प्रोग्राम "अभिविन्यास - 2021” का औपचारिक रूप से उद्घाटन आई0 टी0 एस - दि एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, IGNOU के पूर्व प्रति कुलपति एवं PlanetEdu के संस्थापक चेयरमैन प्रो एम एम पंत, NIIT टेक्नोलॉजीज के सहसंस्थापक श्री अरविन्द ठाकुर, को-फाउंडर लर्निंग इक्वेशन, एल. एल. पी एंड एक्स लीड रिक्रूटमेंट & एच आर माइक्रोसॉफ्ट) डॉ राजेश मोहन राय तथा संस्था के आई0 टी० विभाग के निदेशक प्रोफ (डॉ) सुनील कुमार पांडेय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर आई0टी0एस (स्नातक परिसर) की उपप्रधानाचार्य प्रो0 नैन्सी शर्मा भी उपस्थित थीं। 

  

इस अवसर पर आई०टी०एस० - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सम्बोधन में नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं से उनके भविष्य के सपनो के बारे में पूछा और सपनो को पूरा करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने और उसे निरंतर प्रयास से प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास के साथ केंद्रित प्रयास पर बल देते हुए कहा कि हमें अन्य अनावश्यक बातों से दिग्भ्रमित हुए बिना सतत आगे बढ़ने की आवयशकता है जिससे सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफल हो सके।


आई0 टी0 एस० ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (आई0टी०) प्रो० (डॉo) सुनील कुमार पांडेय ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को अपने आप पर भरोसा रख कर वर्तमान में बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतियों का सामना करते हुए भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्रों को सतत सीखने की 


मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए प्रो एम एम पंत (IGNOU के पूर्व प्रति कुलपति एवं PlanetEdu के संस्थापक चेयरमैन) ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों से कहा कि वो अपने आप को पहचाने और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़े, उन्होने कहा कि आज के समय मे प्रोएक्टिव एप्रोच के साथ स्मार्ट तरीके से मेहनत करते हुए अपना, परिवार का, समाज का और देश का नाम रोशन करें I उन्होंने छात्रों को MCA पाठ्यक्रम की महत्ता तथा इसके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा की यह पाठ्यक्रम अपने आपमें एक अलग स्थान रखता है क्योंकि अनुप्रयोगों में यह पहला स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम था जिसका उद्देश्य सैद्धांतिक अध्यध्यन के साथ-साथ व्यावसायिक अनुप्रयोगों के बारे में विस्तार से क्रियान्वयन करना है। उन्होंने कहा की वर्तंमान में MCA के छात्रों के लिए अपार अवसर हैं जिसे कड़ी म्हणत, केंद्रित अध्ययन एवं लगन से प्राप्त कर पाना कोई कठिन कार्य नहीं है। 


मुख्य वक्त के रूप में अपने सम्बोधन में NIIT टेक्नोलॉजीज के सहसंस्थापक श्री अरविन्द ठाकुर ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चल रहे शोध एवं विकास तथा नित नए अनुप्रयोगों पर चक्रचा करते हुए कहा की यह MCA जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेशित छात्रों के लिए स्वर्णिम अवसर है जहाँ बहुत बड़ी संभावनाएं सृजित हो रही हैं। उन्होंने छात्रों के लिए उपलब्ध ने छात्रों को संस्था में उपलब्ध संसाधनों, सुविधाओं तथा अध्ययन के साथ साथ बहुमखी विकास के लिए आयोजित किये जाने वाले क्रिया कलापों से अवगत करते हुए कहा की प्रत्येक छात्र को पूर्ण मनोयोग से सभी क्रियाकलापों में आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने नव प्रवेशी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  

 

विशिष्ट अतिथि एवं मुख्या वक्त के रूप में अपने सम्बोधन में डॉ0 राजेश मोहन राय (को-फाउंडर लर्निंग इक्वेशन, एल. एल. पी एंड एक्स लीड रिक्रूटमेंट & एच आर - माइक्रोसॉफ्ट) ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किये और नेल्सन मंडेला, विराट कोहली इत्यादि के उदाहरण देते हुए कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास, स्वअभिप्रेरण, भाषा शैली, अभिव्यक्ति एवं भावनाओं पर नियंत्रण से जीवन में सफलता प्राप्त करें I  


सत्र का संचालन MCA पाठ्यक्रम के चेयरपर्सन प्रोफ पूजा धर ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नवप्रवेशी छात्र , उनके अभिभावक, संस्था के संकाय सदस्यगण एवं छात्र उपस्थित रहे। इसके पश्चात् नवप्रवेशी छात्रों से संस्था के संकाय सदस्यों से परिचय भी कराया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ