Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने वर्षा जल निकासी को लेकर नहीं किया कोई ठोस इंतजाम जनता परेशानदिया ज्ञापन: सरदार मंजीत सिंह


गाजियाबाद : क्या सभी विभाग के अधिकारियों को मालूम था की इस साल बारिश नहीं आएगी अगर मालूम था तो क्यों नहीं अपने-अपने विभाग ने जिम्मेदारी से काम किया 


क्या नगर निगम को मालूम नहीं था कि बारिश आएगी समय से पूर्व क्यों नहीं नालों की सफाई की गई एक दिन की बारिश पूरी सड़क पर पानी पानी कर देती है जिससे रास्ता जाम हो जाता है उसी पानी की वजह से सड़कों का बुरा हाल हो गया जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं गहरे गड्ढे हो चुके हैं एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ गया है चलने वाले वाहनो का नुकसान हो रहा है सड़कों पर जाम लगा रहता है 15 से 20 मिनट का सफर डेढ़ घंटे में तय होता है इन सब का जिम्मेदार कौन है कोई विभाग जिम्मेदारी लेता है नालों की सफाई समय से हो जाती बरसात आने से पहले सड़कों की रिपेयर हो जाती तो यह सब नहीं देखना पड़ता गाजियाबाद के निवासियों को रोजाना वापसी के समय मेरठ रोड के तिराहे पर जाम और गड्ढों से निपटना पड़ता है सड़कों पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं

किसी इंसान को जल्दी हो तो जल्दी पहुंच नहीं सकता उस जाम से उसे गुजरना ही पड़ेगा उस रोजाना लगने वाले जाम से कैसे छुटकारा मिले इस सवाल का जवाब कभी नहीं मिला

जहां पर भी जाम लगता है वहां ट्रैफिक पुलिस नहीं होती चौराहों पर चालान काटने के लिए जरूर उपस्थित रहती है जाम खुलवाने के लिए नहीं

सरकारी विभाग पीडब्ल्यूडी शायद इसकी जिम्मेदारी सड़कें बनवाना है उसने भी बरसात शुरू होने से पहले सड़कों की रिपेयर करा दी होती तो शायद सड़कों पर गहरे गड्ढे ना होते

कई बार अखबारों में पढ़ा कि गाजियाबाद का नाम बदलकर कुछ और रख दिया जाए हालांकि मैं इस हक में नहीं हूं क्योंकि मैं अपने शहर से प्यार करता हूं अगर बदलना ही है तो गाजियाबाद जामनगर रख सकते हैं

जिलाधिकारी महोदय पत्र के माध्यम से आप से कुछ मांगे रखना चाहता हूं

नगर निगम से कहिए कि नालों की सफाई समय से पूर्व की जानी चाहिए

जाम में फंसे लोगों को प्रति पुलिस मदद करने का काम करें

पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों की रिपेयर करने का काम करें गड्ढों को अभी इसी तरह भरने का काम युद्ध स्तर पर होना चाहिए

सभी विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारी से काम करेंगे तो आम जनता को परेशानी ज्यादा नहीं उठानी पड़ेगी

जिला अधिकारी महोदय इन सब बातों पर जितनी जल्दी कार्रवाई के आदेश जारी करेंगे उतना जनता को लाभ मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ