Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वागत के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन, क्या प्रशासन इनके खिलाफ करेगा मुकदमा कायम!

यूपीएससी में चयनित हुए आयुष का गुलमोहर में हुआ जोरदार स्वागत


 


गाजियाबाद : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में चयनित हुए गुलमोहर निवासी आयुष विक्रम सिंह का घर वापस आने पर जोरदार स्वागत किया गया। सोमवार को आयुष के घर पर आयुष को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया गया। 


    यूपीएससी की परीक्षा में 341 वीं रैंक हासिल कर गुलमोहर के फ्लैट नम्बर c4 206 में रहने वाले आयुष के चयनित होने की खबर मिलने के बाद से ही पूरे एन्क्लेव में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा था। गुलमोहर आरडब्ल्यूए द्वारा पहले ही आयुष के स्वागत की घोषणा कर दी गई थी। लोक सेवा में जाने के उद्देश्य को लेकर आयुष ने मेहनत करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी। आयुष के पिता ए बी सिंह बागपत में बतौर एडीजे तैनात हैं। वहीं सोमवार को आयुष के वापस घर आने पर जोरदार स्वागत किया गया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत व पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी समेत सभी सदस्यों ने आयुष को फूल माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरेंद्र राजपूत ने आयुष की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आयुष ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने माता पिता के साथ ही पूरे गुलमोहर एन्क्लेव का नाम भी रोशन किया है। मनवीर चौधरी ने कहा कि आयुष की मेहनत ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। वहीं मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने आयुष को बधाई देते हुए कहा कि आयुष ने यह साबित किया है कि यदि मन लगाकर प्रयास किया जाए तो सफलता अवश्य ही मिलती है। आयुष ने पूरी सोसायटी का भी नाम रोशन किया है। इस अवसर पर जज ए बी सिंह आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत सचिव जी सी गर्ग मनवीर चौधरी एमएन भार्गव बी दयाल अग्रवाल सुनीता भाटिया पूनम जैन विनम्र जैन अमित सिंगल ललित खंडेलवाल राजीव भाटिया राहुल त्यागी गौरव बंसल समेत काफी गुलमोहर वासी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ