Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रशासन की लापरवाही के चलते वसुंधरा की सड़कों पर अतिक्रमण के चलते सड़कों पर लोगों का चलना हुआ मुहाल प्रशासन मौन

 वसुंधरा में दिन बा दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। कॉलोनी वासियों ने फुटपाथ को भी कार पार्किंग बना दिया है। लोगों को पैदल चलने की जगह तक नहीं छोड़ी है वसुंधरा के जितने भी प्रमुख चौराहे हैंl


उन सब पर आपको शाम के वक्त भारी भीड़ नजर आएगी। इसका कारण है अतिक्रमण। शाम के समय दुकानदार रेड़ी पटरी वाले अपनी दुकानें लगाकर चौराहों पर खड़े हो जाते हैं। इसलिए वहां पर भारी भीड़ रहती है। जिसके कारण सड़क पूरी तरह से जाम रहता है और कई बार झगड़े भी होने लगते हैं इन सब का जिम्मेदार भी नगर निगम है जो देख कर भी अनदेखा कर देता है।


अतिक्रमण के कारण झगड़े भी होते रहते हैं क्योंकि जहां पर अतिक्रमण होगा या भीड़ होगी वहां पर झगड़ा भी जरूर होगा इसलिए नगर निगम को चाहिए कि प्रमुख चौराहों , मेवाड़ कॉलेज के पास और वसुंधरा सेक्टर 12 के पास तथा सेक्टर 16 के पास शाम के समय पूरी जाम की स्थिति हो जाती है। इसलिए इन स्थानों को चिन्हित कर नगर निगम को अतिक्रमण हटाना चाहिए ताकि वहां पर शांति व्यवस्था बनी रहे। यदि इन स्थानों से अतिक्रमण हट जाएगा तो गाजियाबाद में क्राइम भी कम हो जाएगा तथा पुलिस को भी कई बार जाम खुलवाना पड़ता है उससे निजात मिल जाएगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ