Hot Posts

6/recent/ticker-posts

2020 में स्टेट वाइस रैंकिंग में नगर पंचायत निवाड़ी 26 वे स्थान पर रही जबकि 2019 में 97 वे स्थान पर

 गाजियाबाद:  अधिशासी अधिकारी निवाड़ी नीति गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि निवाड़ी नगर पंचायत ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में 25 हजार से कम जनसंख्या वाली कैटेगरी में नॉर्थ जोन में 720 शहरो में 38 वी रैंक प्राप्त की है। जबकि 2019 की रैंकिंग 174 रही ।


इस प्रकार 100 अंको से अधिक की जंप नगर पंचायत निवाड़ी ने की है 2018 के सर्वेक्षण में 489 से 2020 के सर्वेक्षण में 38वी रैंक तक नगर पंचायत निवाड़ी पहुंचा है। अधिशासी अधिकारी नीति गुप्ता ने कहा है कि हमारा यही प्रयास जारी रहेगा। सिटीजन फीडबैक की कैटेगरी में कुछ चेंजेज होने के कारण हमें कोई पुरस्कार नहीं मिल पाया। लेकिन आगे भी हम अपने प्रयास ऐसे ही जारी रखेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ