गाजियाबाद। विजयनगर स्थित भीमाबाई अम्बेडकर पार्क में 22 दिसम्बर को होने वाले “बलिदानियों की माटी को नमन” कार्यक्रम के लिए भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।जिसमें सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
भूमि पूजन में प्रान्त संगठनमन्त्री गोपाल जी, प्रान्त अध्यक्ष प्रवेन्द्र शेखावत, कार्यक्रम के सह व्यवस्था प्रमुख हरीश, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ लवकुश, प्रान्त संपर्क प्रमुख राकेश चौहान, सह प्रान्त प्रचार प्रमुख चन्द्रपाल प्रजापति, प्रान्त सह स्वालम्बन प्रमुख मोहनलाल गौड़, वीरांगना वाहिनी अध्यक्ष उपमा शर्मा, प्रान्त उपाध्यक्ष युवावाहिनी हरीश राजपूत ने मन्त्रोच्चार के साथ सम्पूर्ण विधिविधान से यज्ञानुष्ठान के द्वारा भूमिपूजन सम्पन्न कराया।
प्रान्त संगठनमंत्री गोपाल जी ने कार्यकर्ताओं को आंतरिक सुरक्षा के लिए समाज को जागृत करने के लिए कहा और कहा कि अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगो को कार्यक्रम में लाना है। प्रान्त अध्यक्ष प्रवेन्द्र शेखावत ने कहा कि जो जवान विपरीत परिस्थितियों में भी हमारी रक्षा करते हैं उनका बलिदान व्यर्थ नही जाना चाहिए और बलिदानी परिवार की चिंता समाज को चिन्ता करनी चाहिए।
इस अवसर पर विभाग बेटी बचाओ प्रमुख योगेन्द्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष विनीत चौधरी, महामंत्री नवनीत सिंह, प्रचार प्रमुख निखिल बर्मन, जिलाध्यक्ष पवन चौधरी, पंकज शर्मा, सचिन गुप्ता, आरएसएस के सह महानगर कार्यवाह शिवकुमार, भाग संघचालक योगेंद्र चौहान, निर्दोष, अश्वनी डडवाल,चंद्र जी,डिप्टी मेयर सुनील यादव, गोपाल शिसोदिया, पार्षद जगदीश कश्यप, क्षेत्रीय मन्त्री बीजेपी प्रीति चंद्रा सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।
0 टिप्पणियाँ