Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल में आयोजित कैंप में प्रदान किए गए आयुष्मान कार्ड

साहिबाबाद । नगर के मोहन नगर ज़ोन की श्याम पार्क मेन कॉलोनी के आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल में 19 और 20 अप्रैल, 2025 में द्विदिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें स्थानीय लोगों को लाभ के लिए 70 साल से अधिक आयु के लोगों को आयुष्मान कार्ड , विधवा पेंशन, 60 साल से अधिक आयु के निराश्रित लोगों के लिए वृद्धावस्था पेंशन कार्ड, राशन कार्ड, गरीब कन्या की शादी हेतु 51000/- रुपये की मदद तथा गरीब कन्याओं को पढ़ाने के लिए वार्षिक 7000/ रुपये की मदद योजनाओं के कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उपरोक्त सभी जनसुविधाओं का लाभ पाने के लिए आवेदक को मुख्य रूप से अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक, एक फोटो तथा ओ. टी. पी. प्राप्त करने के लिए मोबाईल फोन का साथ लाना आवश्यक है। यह कैंप केंद्र सरकार की ‘सामान्य सेवा केंद्र’ के तहत आयोजित किया गया है जिसे जिला संचालक राहुल और सह-संचालिका काजल ने संचालित किया। उपरोक्त जनसुविधा कैंप वार्ड का उद्घाटन कैंप के आयोजक वार्ड – 60 श्याम पार्क मेन से गाजियाबाद नगर निगम पार्षद सचिन डागर ने आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर फीता काटकर किया। स्कूल के प्रबंधक ईशान गौड़ ने पार्षद सचिन डागर का माला पहनाकर स्वागत किया। इस जनसुविधा कैंप के सफल संचालन में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व मण्डल अध्यक्ष जया गुप्ता, उपाध्यक्ष भावना शर्मा और महामंत्री रचना शंकर की सराहनीय भूमिका रही। कैंप में 67 निवासियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आयुष्मान कार्ड बनवाने आए सभी वरिष्ठ नागरिकों को हाथों हाथ बनाकर कैंप स्थल पर ही कार्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं। यह कैंप कल रविवार को भी आर्यन एकेडेमी स्कूल में यथावत सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ