Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीआईएससीई जोनल कराटे कॉम्पिटिशन में होली चाइल्ड ने जीते 7 गोल्ड मैडल

ग़ाज़ियाबाद। सीआईएससीई जोनल कराटे कॉम्पिटिशन का आयोजन सेंट जोसेफ एकडेमी नंदग्राम में आयोजित हुआ। जिसमें आई सी एस सी बोर्ड के होली एंगेल्स, सेंट एंड्रयूज़, सेंट जोसेफ, सेंट अन्टोनि, होली चाइल्ड स्कूल, श्री राम मिलेनियम आदि स्कूलों के 140 खिलाड़ियों(महिला एवं पुरुष) ने भाग लिया। जिसमे होली चाइल्ड स्कूल की गर्ल्स ने 7 गोल्ड एवं 6 सिल्वर मैडल जीतकर स्कूल का परचम लहराया। कोच राजीव मुंडेलवाल ने बताया कि गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में अंडर 14 में 
ख्याति सिंह (44-48kg)
अंडर 17 में
 अवंतिका चौधरी (44-48kg), 
वानी अग्रवाल (64-68kg)
 खुशी चौहान (81kg)
कृति पांडेय(60-64kg)
अंडर 19 में
प्रिया अग्रवाल (52-56kg)
गीत कपूर (44-48) थे।
वहीं  उत्कृष्टता सैनी, तरनि कौशिक, ख़ुसी सैनी, खनक सांगवान, अलकनंदा सोम, अध्य कौशिक, ओलिविया सिंह को सिल्वर मैडल जीतकर संतोष करना पड़ा। सभी खिलाड़ियों का आज स्कूल परिसर में सम्मान किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर शायनी ने सभी विजेताओं की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि सभी गोल्ड मेडलिस्ट बोर्ड की तरफ़ से आयोजित होने वाली राज्य कराटे  चैंपियनशिप में अपनी जगह बना चुके है। और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झांसी जाएंगे। अन्य खिलाड़ियों से उन्होंने और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी । ताकि अगली बार वो भो गोल्ड लेकर आएं। इस मौके पर मुख्य फिजिकल टीचर सीमा रानी, अजित कस्यप आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ