Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाइड साइंसेज में फिजियोथेरेपी के छात्र संगम कुमार सिंह का एशियन यूथ गेम्स में हुआ चयन

Ghaziabad :आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाइड साइंसेज के छात्र संगम कुमार सिंह को आई0जी0 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आगामी एशियन यूथ गेम्स, 2024 के लिये भारतीय टीम में चुना गया है संगम कुमार सिंह शालीमार गार्डन गाजियाबाद के रहने वाले है।
एशियन यूथ गेम्स 21 से 26 जून 2024 को आयोजित किए जाएंगे और 42 देशों के खिलाडी इसमें भाग लेंगे। संगम कुमार सिंह बी0पी0टी0 के द्वितीय वर्ष के होनहार और प्रतिभाशाली होने के साथ मेहनती छात्र है और खेल के अलावा वह अपनी पढाई पर भी ध्यान देते हैं। कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परीक्षाओं में उनका प्रदर्शन हमेशा सराहनीय रहा है। उन्होने पहले भी कई टेनिस टूर्नामेंट जीते हैं और कॉलेज का नाम रौशन किया है। 
संगम ने अपने कोच विपिन देव एवं आशीष जैन को उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए किये गए निरंतर प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और अपनी पढ़ाई में सहयोग और मार्गदर्शन के लिए अपने सभी शिक्षकों एवं डॉ एम0 थंगराज प्रिंसिपल- आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाइड साइंसेज के प्रति आभार एवं धन्यवाद दिया।
संगम ने आई0टी0एस0 दी-एजूकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चढडा को खेल के क्षेत्र में छात्रों को बढावा देने के साथ सभी सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में अभ्यास का अवसर प्रदान करने के लिये धन्यवाद किया। श्री आर0 पी0 चढडा चेयरमैन एवं वाईस चेयरमेन श्री अर्पित चढडा ने संगम को उसकी इस महान उपलब्धि पर बधाई दी और आगामी कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ