कोरोना को करुणा से हराएंगे... आज दिल्ली से जो मैन रास्ता ग़ाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश मे प्रवेश कर रहा है उस रास्ते पर खड़े सब्जी, फल, रेहड़ी वाले एवम राहगीर खरीददारो को घर मे बने फेस मास्क पार्षद सरदार सिंह भाटी ने वितरण किये।
शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद के पार्षद सरदार सिंह भाटी ने मैन रोड शालीमार गार्डन मे फल, सब्जी विक्रेता जो बिना मास्क के घूमते थे उन्हें मास्क पहनाये और सभी फल, सब्जी विक्रेताओ से अपील की फेस पर मास्क और हाथो के दस्ताने पहनकर क्षेत्र मे फल सब्जियाँ बेचे l रवि भाटी ने बताया यह फेस मास्क मेरी धर्मपत्नी और माता जी ने घर पर बनाये है जो आज सब्जी ,फल विक्रेताओं और खरीदारों को फेस मास्क निशुल्क वितरण किये गए l रवि भाटी से सभी विक्रेताओं से अपील की मुँह पर मास्क पहनकर और हाथो मे दस्ताने पहनकर, हाथो को सेनिटाईज करके सब्जी फल,दूध,दुकानदारों को सामान बेचना चाहिए जिससे हम और आप सभी स्वस्थ रह सके l इस मुहिम में पार्षद सरदार सिंह,रवि भाटी प्रदेश मंत्री,कालीचरण पहलवान,कैलाश यादव,सोमनाथ चौहान,राहुल आदि सहयोगिओं ने मास्क वितरण करने मे सहयोग किया l
0 टिप्पणियाँ