गाजियाबाद। कहते है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। यही बात यदि इंसान जीवन में अपना ले तो बहुत सी मुश्किलें आसान हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ सिद्धांत राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के योग गुरु आचार्य बी दयाल अग्रवाल ने जीवन मे अपनाया है। तेज बारिश हो, या आंधी-तूफान उनका नियम कभी नहीं टूटता। योग गुरु सुबह सोसायटी के सेंट्रल पार्क में रोजाना योगाभ्यास कराने जरूर पहुंचते हैं। वो मानते हैं कि नियम से यदि कोई चीज अपनाई जाए तो उसका सुखद परिणाम जरूर प्राप्त होता है। सोमवार को तेज बारिश में भी उन्होंने सोसायटी के लोगों को योगाभ्यास कराया। लोग भी उनका अनुसरण करते हुए योगाभ्यास करने पहुंचे और अपना नियम नहीं तोड़ा। गायत्री मंत्र के साथ सोमवार की योगा क्लास शुरू हुईं। उन्होंने सोसायटी के लोगों में योगाभ्यास के प्रति एक जुनून पैदा कर दिया है। उनका मानना है कि योग बहुत से शारीरिक और मानसिक रोगों के उपचार में सहायक है। मानसिक तनाव से मुक्ति में रोग बेहद सहायक है। इसके साथ ही बॉडी में फ्लेक्सिबिलिटी लाने के लिए भी योगाभ्यास जरूरी है। उनके साथ योगाभ्यास करने वाले शिष्य संजीव बंसल, गौरव बंसल,निर्देश गोयल,सुभाष गर्ग,राधे श्याम,सतीश बंसल,जगदीश वर्मा आदि ने बताया कि योग गुरु आचार्य बी दयाल समय के बहुत पाबंद हैं। रोज सुबह साढ़े 6 बजे वह सोसायटी के सेंट्रल पार्क में हमें योगाभ्यास कराते हैं और जिसका कोई शुल्क भी नहीं लेते। वो कहते हैं कि योग की जो कला उनके पास है वह उससे सभी का भला करना चाहते हैं।
0 टिप्पणियाँ