Ghaziabad :- आई.टी.एस यूजी कैंपस, मोहन नगर, गाजियाबाद में अध्ययनरत बीसीए पाठ्यक्रम के 31 छात्रों का एक बैच गत माह 14 जून 2025 को "आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, IoT और रोबोटिक्स" में ४ सप्ताह का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आई आई टी मंडी गया था । सभी छात्रों ने यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया I आई0टी0एस - दि एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए प्रेणता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा सभी छात्रों को राहतर्य महत्व के संस्थानों में कुछ समय व्यतीत करने एवं उनके साथ सभाग के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है ! उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी छात्र इन अवसरों का लाभ उठाएंगे। आई0टी0एस मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (आई0टी0 एवं स्नातक परिसर) प्रोफ० सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 जून से 12 जुलाई 2025 तक आईआईटी मंडी में आयोजित किया गया था जिसमे *आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और आईओटी* पर आई0आई0टी मंडी के प्रोफेसर द्वारा छात्रों को गहन प्रक्षिशण दिया गया जिसको सभी छात्रों ने सफलतापूर्वक पूरा किया। स्नातक परिसर कि उपप्राचार्या डॉ नैंसी शर्मा ने सभ सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ये सभी छात्रों कि लगन, कठिन परिश्रम का सुफल है। यह कोर्स आईआईटी मंडी द्वारा विशेष रूप से डिज़ाइन और संचालित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने प्रोजेक्ट डिज़ाइन और कार्यान्वयन, मॉडल विकास और वास्तविक जीवन में उसके विभिन्न उपयोग और विभिन्न मामलों मे उसके कार्यान्वयन के साथ कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने रोबोटिक्स आटिफिशल इंटेलिजेंस जैसी विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लिया।
आई आई टी मंडी कैंपस में रोबो सॉकर जैसी हुई विभिन्न प्रतियोगिताों में 31 टीमों ने भाग लिया जिसमे आई0टी0एस ग़ाज़ियाबाद के बीसीए के छात्रों की टीम ने प्रथम विजेता टीम बनकर अपने संस्थान और गाजियाबाद का नाम रोशन कर दिया। इसके अलावा आई0टी0एस के बीसीए पाठ्यक्रम के छात्रों ने आई0आई0टी मंडी में पिछले 4 सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विभिन्न पुरस्कार जीते। यह कार्यक्रम आईआईटी मंडी में आयोजित किया गया था जहाँ आई0टी0एस कॉलेज के संकाय- प्रोफेसर विशाल त्यागी एवं 50 छात्र एक महीने के लिए आईआईटी मंडी परिसर में होस्टल एवं गेस्ट हाउस में रहे। यह बैच 12 जुलाई, 2025 को आई.टी.एस. गाजियाबाद वापस लौट रहा है।
आई आई टी मंडी से लौटे रहे छात्रों का कॉलेज एवं उनके अभिभावक बहुत बेचैनी से इंतजार कर रहे हैं छात्र इस प्रक्षिशण से लौटने पर अपने कॉलेज एवं अपने परिवार में अपने अनुभव साझा करने को बहुत उत्सुक हैं
0 टिप्पणियाँ