Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोजगार पर हमले के विरोध में 7 अप्रैल 2023 को नोएडा प्राधिकरण पर जुटेंगे वेंडर्स- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, प्राधिकरण द्वारा वेंडर्स को हटाने/ भगाने का लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते वेंडर्स की लगातार परेशानियां बढ़ रही है प्राधिकरण के अभियान से परेशान वेंडर्स ने 06 अप़ेल 2023 को सीटू कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर बैठक किया।
बैठक की जानकारी देते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन की अध्यक्ष पूनम देवी, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि वेंडर्स को व्यवस्थित व उनकी समस्याओं/ मांगों का समाधान करने के बजाय प्राधिकरण उन्हें रोजगार करने से रोक रहा है। आए दिन कमेटी चलाकर वेंडर्स की ठेली व सामान जप्त किया जा रहा है जो पथ विक्रेता अधिनियम 2014 का सरेआम उल्लंघन है और प्राधिकरण का तानाशाही पूर्ण रवैया है। कई बार प्रार्थना पत्र देकर वेंडर्स को भगाने/ हटाने के अभियान को बंद करने की मांग करने के बावजूद उत्पीड़न की कार्रवाई लगातार जारी है। आज भी 35- 40 साल पुरानी हरौला मंडी के वेंडर्स को दुकान लगाने से रोक दिया गया अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा की गई उक्त मसले पर 07 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:30 बजे इंदिरा गांधी कला केंद्र पार्क सेक्टर- 6, नोएडा प्राधिकरण पर सभा कर अधिकारियों से मुलाकात कर बात रखी जाएगी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आंदोलन की घोषणा कल कर दी जाएगी उन्होंने सभी वेंडर से 7 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 बजे तक नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंचने की अपील किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ