Ghazibad: जयपुर में आयोजित IMAS NATIONAL KARATE CHAMPIONSHIP में नेशन प्राइड पब्लिक स्कूल के क्लास ३ के बच्चे अरहम क़ुरैशी ने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया व नैशनल चैम्पीयन्शिप अपने नाम की ओर साथ ही विश्व चैम्पीयन्शिप के लिये क्वालिफ़ाई किया।
अरहम ने अपनी कराटे की तैय्यारी अपने स्कूल में आयोजित कैम्प में ही शुरू की
उसके कोच सरफरज चौहान ने खूब मेहनत कर बच्चों को इस मुक़ाम तक पहुँचाया ।
कोच सरफराज खान खुद कराटे में ब्लैक बेल्ट है ओर नेशन प्राइड स्कूल में बच्चों को कराटे सिखाते है नेशन प्राइड स्कूल के director आदिल मलिक पूर्व डिप्टी मेयर ग़ाज़ियाबाद ने भी बच्चों की खूब सराहना की मौक़े पर आमिर मलिक(मैनेजर ),हुमेरा खानम (Cordinator) व कराटे कोच सरफराज चौहान व सभी बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ